होमराज्यराजस्थानRAJASTHAN NEWS: दौसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धोखाधड़ी के मामले का खुलासा, मेवात गैंग के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Rajasthan : दौसा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धोखाधड़ी के मामले का खुलासा, मेवात गैंग के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार
Rajasthan Crime News: मेवात गैंग की सक्रिय अंतरराज्यीय सरगना जैद अहमद,ट्रक चालक राहुल मेंव ने घटनाक्रम को अंजाम देने से पहले सामान की सप्लाई के नाम से गांव में किराए पर गोदाम लिया था.
Mawat Gang Criminals Arrested: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार बनते ही जीरो टॉलरेंस की सरकार का दावा करते हुए संगठित अपराध को धोखाधड़ी जैसे कार्रवाई के पुलिस को निर्देश दिए गए. इसी सिलसिले में दौसा जिले के थाना महोबा डीएसपी साइबर सेल की टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए. 1200 कटो (30 टन) मिल्क पाउडर सहित ट्रक के गायब होने की धोखाधड़ी के मामले का मात्र 10 दिनों में खुलासा कर दिया है.
Continues below advertisement
पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में मेवात गैंग के चार शातिर अपराधियों अकरम मेंव पुत्र खलील, साबिर मेंव पुत्र अब्दुल गफ्फार, जुबेर मेंव पुत्र उस्मान निवासी थाना बिछोर जिला नूह मेवात व साजिद में पुत्र सुलेमान निवासी थाना नगीना जिला नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है.
दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि इस धोखाधड़ी की घटना के संबंध में टिकरी जाफरान स्थित दाऊजी मिल्क पाउडर प्रोडक्ट लिमिटेड के मैनेजर अशोक कुमार ने थाना महुआ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 जनवरी को उन्होंने ट्रक में 1200 कटे मिल्क पाउडर (30 टन) लोड कर हरियाणा मिल्क फूड लिमिटेड पेहवा कुरुक्षेत्र के लिए रवाना किया था. माल पार्टी को नहीं मिला साथी ट्रक ड्राइवर माल सहित लापता हो गया है. ट्रक ड्राइवर का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. मैनेजर अशोक कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई.
Continues below advertisement
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने किया कार्रवाईदौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि मिल्क पाउडर के 1200 कटो सहित ट्रक की लापता की घटना के संबंध में का एसीपी प्रेम बहादुर निर्भया के सुपरविजन एसएचओ जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसमें पुलिस ने रूट मार्ग चिन्हित कर 500 किलोमीटर क्षेत्र में 900 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व टोल नाके पर आने जाने वाले वाहनों की फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज को एनालिसिस के आधार पर गठित टीम ने जिला दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, शाहपुरा, मनोहरपुर, जिला नीमकाथाना में अजीतगढ़, शेखावाटी, जिला सीकर और जिला झुंझुनू में गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, हरियाणा के नूह, नगीना, तावडू, हथीन, उटावड़, पलवल, गुरुग्राम, नोएडा, बिछोर, होडल, बिलासपुर एवं दिल्ली तीन राज्यों सहित 25 शहरों में संदिग्ध आरोपियों व ट्रक की पहचान के प्रयास किए गए.
चार आरोपियों को किया गिरफ्तार दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि अन्य जिलों व अन्य राज्यों में संदिग्ध सक्रिय अपराधियों के संबंध में आसूचना संकलन व साइबर सेल की तकनीकी सहायता जीपीएस व सीसीटीवी फुटेज के एनालिसिस से घटना का खुलासा कर पुलिस ने मेवात गैंग के सक्रिय चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए. बताया कि मेवात गैंग ने 2 महीने पहले गुड़ागोड जी में एक गोदाम किराए पर लिया था. मेवात गैंग की सक्रिय अंतरराज्यीय सरगना जैद अहमद ट्रक चालक राहुल मेंव के द्वारा घटनाक्रम को अंजाम देने से पहले फ्लिपकार्ट के सामान की सप्लाई के नाम से थाना गुडागोडजी जिला झुंझुनू के गांव में किराए पर गोदाम लिया था.
पुलिस दे रही थी लगातार दबिश दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि हरियाणा में सप्लाई के लिए 1200 कट्टे मिल्क पाउडर से भरे ट्रक का ट्रांसपोर्ट अकरम और साजिद ने जीपीएस सिस्टम को बंद कर फास्टैग सिस्टम चेंज कर दिया. उसके बाद किराए पर लिए गए गोदाम में खाली कर दिया गया. खाली ट्रक अलवर के कुशलगढ़ में खड़ा कर दिया. पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. इस बीच आरोपियों को पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाशों ने गोदाम से माल को नवलगढ़ में शिफ्ट कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को नवलगढ़ से 1153 कटे मिल्क पाउडर बरामद करने में सफलता हासिल हुई.
जेद अहमद पर 21 अपराधी प्रकरण है दर्ज दोसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि मेवात गैंग के सरगना जैद अहमद सहित राहुल मेंव, शहाबुद्दीन में निवासी नुह मेवात आरिफ में निवासी थाना नौगांव अलवर, कपिल जाट निवासी सिंगानुर थाना गुड़ागोडजी सतवीर व दो अन्य अज्ञात को इस धोखधड़ी के मामले में पुलिस तलाश कर रही है. गिरोह के सरगना जेद अहमद के विरुद्ध पूर्व में राजस्थान व हरियाणा में 21 आपराधिक प्रकरण दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में क्या होगा कांग्रेस का घोषणापत्र? जिग्नेश मेवाणी ने बताया पार्टी का पूरा प्लान
Tags :
Dausa PoliceDausa NewMewat GangRajasthan NEws
Continues below advertisement
टॉप स्टोरीज
इंडिया
'PMO का मैसेज, डरी हुईं हैं ममता', TMC की लिस्ट आने पर भड़के अधीर रंजन
राजस्थान
राजस्थान: 8 महीने की गर्भवती समेत चार लोगों पर चढ़ा दी SUV, सभी की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार
इंडिया
15 मार्च को दोनों चुनाव आयुक्तों की हो सकती है नियुक्ति, 14 मार्च
को बुलाई गई कमेटी की
0 Comments