Haryana: बी. सतीश बालन बने झज्जर के कमिश्नर ऑफ पुलिस, एसपी अर्पित जैन बने डीसीपी झज्जर

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा) 

सरकार ने शुक्रवार को ही झज्जर को कमिश्नरेट बनाने अधिसूचना जारी की थी। इसके अलावा होम डिपार्टमेंट की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से पुलिस महानिदेशक को पत्र जारी कर कमिश्नरेट में बैठने वाले अधिकारियों के स्वीकृत पदों की सूचना भी जारी कर दी थी। इसके बाद आज नियुक्ति भी कर दी गई हैं।

झज्जर/बहादुरगढ़ फटाफट: पढ़ें सभी खबरें 60s में

Haryana: बी. सतीश बालन बने झज्जर के कमिश्नर ऑफ पुलिस, एसपी अर्पित जैन बने डीसीपी झज्जर
. सतीश, अर्पित जैन - फोटो : संवाद


विज्ञापन

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हरियाणा के झज्जर जिले को कमिश्नरेट बनाने की अधिसूचना जारी होने के साथ ही यहां पर सरकार ने कमिश्नर ऑफ पुलिस की तैनाती भी कर दी है। कमिश्नर ऑफ पुलिस सोनीपत को झज्जर जिले का पहला कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। वही एसपी डॉ. अर्पित जैन को डीसीपी बनाया गया है। उनको डीसीपी झज्जर और डीसीपी हेडक्वार्टर का चार्ज भी दिया गया है। इसके अलावा आईपीएस मयंक मिश्रा को डीसीपी बहादुरगढ़ लगाया गया है।

Trending Videos



पुलिस कमिश्नरेट में एक कमिश्नर ऑफ पुलिस पद के अलावा तीन डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद रहेंगे। इसके अलावा सहायक जिला ऑटोर्नी के 4 पद होंगे। इसके अलावा मिनिस्टि्रयल स्टाफ, एग्जीक्यूटिव क्लेरिकल कैडर, जनरल ड्यूटी के विभिन्न 212 पद होंगे। अब पुलिस आयुक्त ही मैजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे।



झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों बने पुलिस जिला

जारी अधिसूचना के अनुसार झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों अब पुलिस जिला होंगे। झज्जर पुलिस जिले में अब पुलिस थाना झज्जर, पुलिस थाना शहर झज्जर, पुलिस थाना साल्हावास, पुलिस थाना बेरी, पुलिस थाना मछरौली, पुलिस थाना दुजाना, पुलिस थाना एमईटी याकूबपुर शामिल होगा। इसी प्रकार पुलिस जिला बहादुरगढ़ में पुलिस थाना शहर बहादुरगढ़, पुलिस थाना सेक्टर-6, पुलिस थाना लाइनपार, पुलिस थाना सदर बहादुरगढ़, पुलिस थाना बादली और पुलिस थाना आसोदा शामिल किए गए हैं।


सरकार ने सत्र में की थी घोषणा

प्रदेश सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान ही झज्जर जिले को कमिश्नरेट बनाने की घोषणा की थी। इससे पहले एनसीआर में आने वाले सभी जिले कमिश्नरेट बन चुके थे, केवल झज्जर ही बाकी था। उसे भी बजट सत्र में सरकार ने घोषित कर दिया था। अब उसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।