Haryana News: हरियाणा में राशन कार्ड से हटेंगे इन लोगों के नाम, खट्टर सरकार ने किया आदेश
👊
By MOHD HASIM
8 March, 2024 11:02 AM IST
Haryana News: हरियाणा में राशन कार्ड से हटेंगे इन लोगों के नाम, खट्टर सरकार ने जारी किया आदेश
Haryana News: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि जिन सभी पात्र लाभार्थियों के नाम राशन कार्ड सूची से गलत तरीके से हटा दिए गए हैं, उन्हें आवश्यक सुधार के बाद जोड़ा जा चुका है और जो गलत तरीके से बीपीएल राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं उनके राशन कार्ड से नाम काटे जा चुके हैं या काटे जाएंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे सभी लाभार्थियों, जिनके नाम गलत तरीके से राशन कार्ड से हटा दिए गए हैं, उनको उनका उचित राशन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुआवजा राशि उन अधिकारियों और कर्मचारियों से वसूली जाएगी जिनकी वजह से इन लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं और उनके नाम भी राशन कार्ड से काटे जाएंगे।
7th Pay Commission: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों की हो गई मौज, 4% बढ़ा महंगाई भत्ता
हरियाणा में 4200 करोड़ की परियोजनाओं का आगाज | Haryana News
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को पंचकूला से प्रदेश भर के लिए 4200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरूआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में जल्द ही मेट्रो आएगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद मई-जून में और भी प्रोजेक्टों के शुरूआत की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग भी मानते हैं कि विकास में हरियाणा पंजाब से आगे निकल चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि हरियाणा में 1 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों के सदस्य रोडवेज की सामान्य बसों में 1 हजार किलोमीटर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसकी शुरूआत पंचकूला से कर दी गई है। इसमें 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को फायदा होगा। पहले चरण में 50 लाख कार्ड बनेंगे, जो गरीबों को दिए जाएंगे। बस में यात्रा करते वक्त कंडक्टर कार्ड को स्वाइप करके लौटा देगा और उसके बाद टिकट देगा। इससे पहले पंचकूला पहुंचे सीएम मनोहर लाल का स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वागत किया। स्पीकर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में विकसित पंचकूला बन चुका है और यहां 5000 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट हो चुके हैं।
हरियाणा 8% विकास दर
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकार में रीजनल लेवल पर काम होता था, हरियाणा का एक समान विकास हमारा उद्देश्य है। हमारे मॉडल को कई राज्य अपना रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट जैसे आसपास के जिलों में भी विकास होंगे। बीते 10 वर्षों में देश की विकास दर 6.7% चल रही है, इसमें अकेले हरियाणा की 8% विकास दर है। पंजाब के लोग भी मानते हैं कि हरियाणा उनसे आगे निकल गया है। कृषि क्षेत्र में जो हरियाणा में हो रहा है, वैसा पंजाब भी कर सकता है।
इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने पंचकूला से राज्य के सभी 22 जिलों में 938 करोड़ की लागत से बनने वाले 392 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। साथ ही 2684 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत के 679 प्रोजेक्टों की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने 214 करोड़ की लागत से फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा और दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस-वे बल्लभगढ़ मोहना रोड पर पीडब्लयूडी की परियोजना की आधारशिला रखी। करनाल में 127 करोड़ की लागत से बनने वाले खालसा चौक से हरियाणा नर्सिंग होम तक के फ्लाईओवर की आधारशिला रखी गई। 114 करोड़ की लागत से तैयार हुई महेंद्रगढ़ में सिंचाई योजना का उद्घाटन किया गया। 112 करोड़ की लागत से चरखी दादरी में शुरू की गई सिंचाई योजना का भी उद्घाटन किया गया। 100 करोड़ की लागत से बनने वाली फतेहाबाद जेल और पंचकूला में 87 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट भवन की आधारशिला रखी।
TAGS
Haryana News
Manohar Lal Khattar
Previous article
7th Pay Commission: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों की हो गई मौज, 4% बढ़ा महंगाई भत्ता
Next article
Gurugram Honor Killing: युवक संग गई युवती को पिता, ताऊ व भाई ने गला दबाकर मारा
व पंजाबी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक अख़बार। प्रकाशन, प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत
RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR
School Holidays: स्कूल छु...
गुरुकुल बरौना में मनाया त...
बशी
रहाट कोर्ट में शाहजहां...
x
0 Comments